Site icon Saavan

जाती

जीने के लिए लड़ना पड़ता है साहब
भूख से रोटी पाने से अपने नीची जाती का होने से
अपना तोह जन्म से ही तुम्हे जात नजर आता है
तुमसे ज्यादा मेहनत करते है
पर कोई अच्छे काम से वंचित रखते हो

तुमसे बस यही बात करनी है
रोटी कपड़ा झोपड़े भीख की हमे नहीं चाहिए
हमे शिक्षा चाहिए ताकि बाकी हम खुद कमा लेंगे
तुम कहते हो देश आजाद है
पढ़ हम कहा आज़ाद हुए साहब
हम तोह तुम्हारे सोच में कैद है

Exit mobile version