Site icon Saavan

डर

डर का वजूद कुछ नहीं
ये स्वयं जनित मनोभाव है
आसन्न खतरे की चिंता से
उत्पन्न भय निराशावाद है
एक अंतहीन भ्रम की स्थिति
हक़ीक़त के धरातल पर
भय का ना कोई ओर छोर है
किसी कार्य के क्रियान्वन से पहले
उद्विग्न मन में उठा ये शोर है
अरे! मुझे डर लग रहा है
डर का दबदबा कायम है
हमारे मन मस्तिष्क में,
बड़े शातिर अंदाज़ हैं इस डर के
हावी रहता है कल्पनाओं पर
मिल जाता है जाकर अतीत में
रोकने को तैयार जैसे जीत के मंज़र
काबू करना चाहता हो कहीं अंतर्मन को
सोचो खुद को बंधन में क्यों रखना
क्यों ना डर पर ही घात किया जाए
क्यों न इस डर को ही डराया जाए
इसके झूठे इरादों से पीछा छुड़ाया जाए
असफ़लताएँ कुछ मिली भी तो क्या
आने वाले भविष्य को क्यों न संवारा जाए
ये निगोड़ा डर भी कहीं भाग जाएगा
जब इच्छाशक्ति से प्रबल मन जाग जायेगा

Exit mobile version