तेरी मुसकराती आँखों में सब कुछ दिखता है
इन मुस्कराहटों के पीछे भी कुछ दिखता है
दर्द जो छुपा बरसों से इनमें वोह दिखता हैं
इंतज़ार है इनको आज भी जिसका वोह दिखता है
…. यूई
तेरी मुसकराती आँखों में सब कुछ दिखता है
इन मुस्कराहटों के पीछे भी कुछ दिखता है
दर्द जो छुपा बरसों से इनमें वोह दिखता हैं
इंतज़ार है इनको आज भी जिसका वोह दिखता है
…. यूई