Site icon Saavan

*दीपावली अयोध्या की*

नभ से सुर सब देख रहे थे,
धरा पे कितने दीप जले
“जय श्री राम”, के उद्घोष से,
गूंजी अयोध्या, सरयू के तीरे
लाखों की संख्या दीपों की,
कौन कहे निशा अमावस की
जगमग-जगमग हुई अयोध्या,
नगरी है श्री राम की
ज्योति-पर्व की इस बेला में,
आलोकित हर मन का आंगन
घर-घर दीप जले हिन्द में,
आलोकित हर घर का आंगन
हिन्द हर्षित हो उठा है,
उल्लास की लहर चहुं ओर,
लखन, सिया संग श्री राम पधारे
नृत्य कर उठा मन का मोर
भरत-मिलाप का दृश्य देख कर,
हो उठे सब भाव-विभोर
आज प्रसन्न हैं कौशल्या माई,
राम लखन संग सीता आई

*****✍️गीता

Exit mobile version