Site icon Saavan

नौकरी

गुलामी का अर्थ
तो तब समझ आया,
जब नौकरी की कुछ दिन
एक प्राइवेट कंपनी में |
कहते है उसे ‘नौकरी’ क्यों,
यह तो जानता था |
किन्तु वह अस्तित्व में है ‘चाकरी’,
यह तो अब समझ आया |
समझ आया कि
तलवे चाटने से है बहेतर
बेकारी अपनी!
चाहे जेब खाली रह जाए,
कम से कम
सिद्धांत दृढ रहते है |

~Bhargav Patel (अनवरत)

Exit mobile version