Site icon Saavan

पत्थर भी पिघलता है

जब प्यास से व्याकुल होकर धरती चिल्लाती है
चट्टानें भी रो पड़ती हैं
अपनी आंखों से झरना बहा देती हैं
तब लगता है
पत्थर भी पिघलता है

मां जब बेटी की विदाई के बाद
दीवार में सर रखकर रोती है
मैंने उस दीवार को पिघलते देखा है तब लगता है
पत्थर भी पिघलता है

पिता के सामने बेटी जब
विधवा खड़ी होती है
स्वर्ग से देवता रो पड़ते हैं
तब लगता है
पत्थर भी पिघलता है

सावन के महीने जब
दूर जाता साथी है
आकाश भी रो पड़ता है
तब लगता है
पत्थर भी पिघलता है

क्रोंच वियोग का दृश्य हो
फिर चाहे वह रत्नाकर हो या महर्षि हो
पत्थर दिल भी रो पड़ता है
तब लगता है
पत्थर भी पिघलता है

Exit mobile version