Site icon Saavan

बिछडने के ख्याल से हम आपसे मिलने से डरते है

बिछडने के ख्याल से हम आपसे मिलने से डरते है

मगर कैसे बताएं हम किस कदर तनहा मरते है

 

देख न ले वो हमें, कहीं पुकार न ले

उनकी गलियों से यूं गुज़रने से डरते है

 

ताउम्र उन्हे चाहने के सिवा क्या किया है हमने

अब मगर यूं बेहिसाब चाहने से डरते है

 

कभी बारिश का इंतजार रहता था हमें सालभर

मगर अब भीग जाने के ख्याल से ही डरते है

 

दर्द को लिखना चाहते है मगर लफ़्ज साथ ही नही देते

दिल ए दरिया से बाहर आने से आजकल वो मुखरते है

Exit mobile version