Site icon Saavan

बिटिया

मां बाप की लाडली होती बिटिया
जीवन को रोशन करती है बिटिया

घर परिवार को समेट कर रखती बिटिया
रिस्ते कि बागडोर को निभाती बिटिया

सुख दुख में साथ निभाती बिटिया
जिम्मेदारी से कभी ना भागती बिटिया

होंठों कि मुस्कान बन जाती बिटिया
अंधेरे में उजाला बन साथ निभाती बिटिया

अपने प्रेम भाव से सिंचित करती है बिटिया
जीवन के हर मोड़ पर संग चलती है बिटिया

बाबा के हर दर्द को समझ जाती है बिटिया
समय समय पर खुशीयों का त्याग करती है बिटिया

बचपन की नादानी में भी समझदारी दिखाती बिटिया
प्रेम लुटाती गले लगाती हंस हंस कर रहती है बिटिया

महेश गुप्ता जौनपुरी

Exit mobile version