Site icon Saavan

बेटियां

आसमां में हैं जितने सितारे पङे
उतने ही हैं तुझसे मेरे सपने जुड़े
अपने जीवन को देना एक पहचान तू
पूरे करना चुन चुन के अरमान तू।
बेटियों से है माता की शक्ति बढ़ी
अकेलेपन में साथ हमेशा रहतीं खङी
देखके जब बेटियों को, गुमान होने लगें
समझो उस जमाने को पर लगने लगे।
बेटियां पङाई है अब डर ये भगा
अपनी इस सोच को कर खुदसे जुदा
दूर रहकर भी फर्ज करतीं हैं पूरा
माँ बाप से तार रहता है हरदम जुङा।

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुमन आर्या

Exit mobile version