Site icon Saavan

भूख तक अन्न पहुंचाना होगा

भूखे तक अन्न पहुंचाना होगा
गरीब, असहाय, अनाथों को
खोज खोज कर अपनाना होगा,
भेदभाव की बातों को दफनाना होगा,
मनुष्य हैं हम मनुष्यता को
अपनाना होगा।
यदि अंधेरे का भीषण जंगल हो,
न कोई रोशनी का साधन हो,
तब वहीं पर उठा के सूखी घास
पत्थरों को रगड़ना होगा।
निरीह की मदद को मन
मचलना होगा।
कर्मपथ निकलना होगा।
गिर गिर के संभलना होगा।
झूठ से रोज उलझना होगा,
भूख तक अन्न पहुंचाना होगा,
कमजोर को अपनाना होगा।

Exit mobile version