Site icon Saavan

लाक डाउन

लॉक डाउन का हम पति घर में रहकर
शत-प्रतिशत सम्मान कर रहे हैं
बीवी से जो भी मिली है ड्यूटी लिस्ट
उसी के मुताबिक सारे काम कर रहे हैं
ड्यूटी लिस्ट में खाना बनाना
छोड़कर सब कुछ करना है
ओखल में जब सर दिया तो
अब मुसल से क्या डरना है
पहले दिन घर की डस्टिंग का
बेगम ने आदेश दिया
अगले दो दिन क्या करना है
यह भी संग संदेश दिया
कमरे के हर पंखे खिड़की
चद्दर तकिया भी है साफ करना
जब कभी किचन में आए छिपकली
उसे भगाने से नहीं है डरना
रोज सुबह की चाय बनाना
नींद से फिर हमको जगाना
अगर उठूं न एक बार में
नहीं दुबारा आवाज लगाना
नींद नहीं पूरी हुई अब तक
समझ ही जाना मत चिल्लाना
मोबाइल की बैटरी फुल हो
यह भी जिम्मेदारी निभाना
झाड़ू-पोछा और बर्तन की चमक देख
खुश हो, संग अक्षय की फिल्म दिखाती
स्वच्छता का पाठ पढ़ा कर सासू मां की बिटिया
हर दूसरे दिन टॉयलेट धुलवाती
अजब पति की गजब कहानी
बाहर डंडा, घर में राज है बीवी का
जब जी चाहा खूब कथा सुनाया
वॉल्यूम तेज करके टीवी का
परिहास कर रही दुनिया सारी
अब तो पति नाम के प्राणी पर
अदृश्य कोरोना का है आशीर्वाद
दुनिया में हर लेवल की नारी पर
लॉक डाउन के दौरान जो शख्स हर हाल में
पत्नी संग खुश रह कर साथ निभाएगा
वही अपना नाम 2021 में होने वाली
भारत की जनगणना में दर्ज करवाएगा।
वीरेंद्र सेन प्रयागराज

Exit mobile version