Site icon Saavan

विकास के भरोसे

विकास के भरोसे कब तक रोटी सेंकोगें
मैली मैली गंगा मईया कब तक तुम बोलोगे
राजनीति के पहिए का वीरों तुम इलाज करो
गंगा के अभियान को जन जन तक प्रसार करो

धनुष बाण टांगें कब तक कंधा तुम ढुढ़ोगे
राम के शस्त्र का मर्यादा कब तक भूलोंगे
अपनी गलती कब तक एक दुसरो पर ठेलोग
लक्ष्य साधकर गंगा का कब तक तुम जियोगे

कमर कसो इतिहास रचो गंगा को साफ करो
घर घर अलख जगाकर अब तो इंसाफ करो
अपने अंदर का रावन दहन कर हार को स्विकार करो
थैली कुड़ा करकट को गंगा से अभिमुक्त करो

उठो प्यारे जी जान लगाकर मईया तुमको पुकार रही
खून के एक एक बूंद का हिसाब मईया तुमसे मांग रही
मैली मैली कलंक का मईया उध्दार चाह रही
स्वच्छ सुंदर अविरल धारा मईया अब मांग रही

गंगा मईया नहीं राजनीति की हिस्सा है
भारत के वीर सपूतों की गंगा मईया है
गंगा मईया नहीं है मुद्दा राजतिलक कुर्सी की
गंगा मईया है भारत में धरा की पवित्र धरोहर है

Exit mobile version