Site icon Saavan

वीवो आईपीएल २०२१

सिक्सर कौन लगायेगा
कौन नाम बनायेगा
किसके सिर पर सजेगा ताज
यह अब तय हो जायेगा
सही गिरेगी गुगली या स्विच हिट लग जायेगा
बाउंसर गुजरेगी कानों से
या हुक शॉट खेला जायेगा
क्या गेंद रहेगी नीची या सिर से टकरायेगी
क्या पिच लेगी स्पिन या ओस साथ निभायेगी
कौन लक्ष्य को भेदेगा ,कौन जश्न मनायेगा
यह तो,वीवो आईपीएल ही बतायेगा ||
क्या दिखेगी हिट मैन की दादागिरी
या गुस्सा कोहली का साथ निभायेगा
क्या पोलार्ड की दिखेगी पावर हिटिंग
या धोनी का रिव्यू रंग जमायेगा
चलेगी बेन की आंधी
या गेल नामक तूफान आयेगा
यह तो,वीवो आईपीएल ही बतायेगा ||
भुवनेश्वर की कटर का क्या होगा असर
क्या बुमराह की यार्कर की होगी फिकर
रबाडा की रफ़्तार पर सबकी नजर
शमी भी है सबसे बेहतर
किसका चलेगा जादू ,होगा किसका असर
क्या पता टॉस हो जाये डिसाइडर
गेंद शिकार करेगी बल्ले का
या बल्ला रंग जमायेगा
यह तो,वीवो आईपीएल ही बतायेगा ||

Exit mobile version