Saavan pratiyogita me सहभाग लेना चाहती हुं !
मेरी कविता स्वीकार करें.
*शहीद*
शहीद हुवा हैं मेरा सैनिक
युद्धभूमी गलवान
हम सबको अभिमान शौर्य का
भारत हैं बलवान !!
शस्त्र उठाओ अस्त्र उठाओ
पवित्र भूमी का तिलक लगाओ
स्वदेस मेरा जीवन यारो
यही है मेरी शान !!
निर्भर हैं ये आत्मन मेरा
जब तक है सांसे तनमे
लढता जाऊं कण कण भूमी
गाऊ भारत गान !!
दुष्मन को पानी दिखला दूं
इस मिट्टी की आन
लिये तिरंगा आगे बढता
यही है मेरी जान !!
*Mrunal/vinita ghate*
*Pune*