Site icon Saavan

श्रृंगार की रचना

सारे सितम भुल जाऊँ
इतना प्यार देना मुझे
हर जख़्म भुल जाऊँ
इतना प्यार देना मुझे

तेरा एतबार औरों से ज़ुदा है
निगाहों में उम्मीद तु दिल से ख़ुदा है
मुस्कुराना थोड़ा सीख जाऊँ
इतनी हँसी देना मुझे

तेरे आग़ोश में मिल जाएँगे
रत्न सारे सागर के
तेरा भरोसा ही पतवार जैसा
पार करेगा मुझे–
तेरी संतात्वना ही संजीवनी
जी पाऊँगा जी भर के
सारे दर्द को सह जाऊँ
इतना इक़रार देना मुझे
सारे जख़्म भुल जाऊँ
इतना प्यार देना मुझे

हर निराशा—
प्रकाश–पुँज बन जाए
तेरा साथ हो अगर
हर रात—
पूनम हो जाएगी खिलकर
ज़िन्द़गी मुस्कुराएगी मिलकर
तो, जीना आ जाएगा मुझे
अपनी सांस भर देना मुझमें

सारे कष्ट , फिर—
फूल बनकर गुदगुदाएँगे
आँखों में आँसू–
खुशी की कहानी बताएँगे
ज़िन्द़गी तोहफ़ा होगी– हँसी की
कि—
सारे ग़म भुल जाऊँ
इतना प्यार देना मुझे
हर सितम भुल जाऊँ………..|

—–रंजित तिवारी “मुन्ना”
पटेल चौक,
कटिहार (बिहार )
पिन–854105

Exit mobile version