Site icon Saavan

सच्ची ख़ुशी

पथ पथ ख़ुशी की खोज में भटकता रहता हूँ
उसके नूर के लिए तरसता रहता हूँ
वो है हमसे खफा
उस से मिलने के लिए
भेस बदलता रहता हूँ

पैसा पा लिया
शोहरत पा ली
फिर भी सोचता हूँ
कहा मिली ख़ुशी
उसको ही खोजता हूँ

असली नकली ख़ुशी में क्या फर्क है
बस वही समझता रहता हूँ

दर दर भटक के थक गया
अपनी ज़िन्दगी से पक गया
आखिर में सोचा
दिल की सुन लेता हूँ
दिल बोला सुनो मेरी बात
क्यों भटकता हो दरबदर
ख़ुशी तो तुम्हारे साथ

ये सुन झाँका अपने मन के भीतर
सोचा कितना बड़ा हूँ बेवकूफ
सच्ची में ख़ुशी तो है अपने अंदर

Exit mobile version