Site icon Saavan

सच के आगे झूठ लिखूँ ये मेरा काम नहीं

सच के आगे झूठ लिखूँ
ये मेरा काम नहीं
इश्क है मेरा दौलत शोहरत,
भले इश्क बदनाम सही
घायल लोग यहाँ रहते हैं
दिल सीने में किसके है?
बैचेन पड़ी है रात यहाँ
तारे भी दूर रहते हैं
पूछो रंग भरे जमाने से
कितनी दुवायें करते हैं
इक लम्हा चाहत के लिए
चैन की नींद न सोते हैं
उसकी चौखट दीये सन्नाटे
कब मुश्किल दे जाए
जब ख़बर हो हवा को
यूँ ही आँसू बहाए
-मनोज कुमार यकता

Exit mobile version