Site icon Saavan

सब खेले होली खुद के संग में,

जय श्री सीताराम
———————
दुनिया लूटी अपनी करतुत से
मैं लूटा अपनी विचार से
कोई लूटे तो लूटे, अपनी करतूत से
पर कोई ना लूटे, अपनी संस्कार से ।। (प्रवाह)
—————————————-
सब खेले होली खुद के संग में,
कोई हँसे ना अपनी हस्त की लकीर पे.
सब रंग रचते है दाता इस लोक में,
और सब रंगों में भिंगते हैं,
नर और मादा इस भुवन में ।।1।।
————————————–
ऐसी होली ना हो रब तेरे इस जग में,
कि कोई हँसे तो कोई रोये तेरे दर पे
सब मगन रहे खूद में,
और सब बात करे, एक-दूसरे से ।।2।।
———————————————–
मैं लौटा हूँ अगर रब तेरे दरबार से
पर कोई ना लौटे रब तेरे दर से
मुझे भी अपनी शरण में ले लो नाथ
नहीं तो किस-किस दर पे भटकेंगे हम रघुनाथ ।।3।।
——————-जय श्री सीताराम ।।

Exit mobile version