Site icon Saavan

सरहद का रखवाला

हम सरहदों पर रहते हैं
आज ज़माने से ये कहते हैं
भारत माता के वीर सभी हम
हमको सभी सरहद का रखवाला कहते हैं।

है अगर हिम्मत किसी दुश्मन में
तो आकर टक्कर ले हमसे
हम भारत को अपने दिल में रखते हैं
जज्बा-ए-हिन्दोस्तान लोग इसको कहते हैं।

कोई नापाक कदम न आने देंगे इस धरा पर
हम आज सर पे कफ़न बाँध कर ये कहते हैं
दुश्मन कितना ही शातिर क्यों न हो
उसको धुल चाटने की हिम्मत हम रखते है।

हम सरहदों पर रहते हैं
आज ज़माने से ये कहते हैं
भारत माता के वीर सभी हम
हमको सभी सरहद का रखवाला कहते हैं।

कोई लाख भेजे दुश्मन मेरे वतन के लिए
अपनी जान पर खेल कर उनसे लड़ने की ताक़त हम रखते हैं
मेरा वतन मेरा हिन्दोस्तान सदा खुश रहेगा
माँ भारती की कसम हम लेते है।

हम सरहदों पर रहते हैं
आज ज़माने से ये कहते हैं
भारत माता के वीर सभी हम
हमको सभी सरहद का रखवाला कहते हैं।

Exit mobile version