आज फिर से हरकतें
सीमा में दुश्मन कर रहे हैं,
बेवजह उत्पात कर
हमको परेशां कर रहे हैं।
चीन अपनी बदनीयत से
जाल फैलाने जुटा है,
पाक को कब्जे में लेकर
साजिशें करने लगा है।
साथ में नेपाल को
लालच को लाकर वह ड्रैगन
भूमि उसकी हिन्द के
विपरीत करने में लगा है।
अब हमें सावधान होकर
तोडना है साजिशों को,
साध अर्जुन सा निशाना
रोकना है जालिमों को