Site icon Saavan

स्वच्छ भारत

स्वच्छ्ता हो प्राथमिकता
स्वयं से शुरुआत करिए।

स्वच्छ हो घर-बार अपना
स्वच्छता हो सार अपना
ग़र नहीं मिलता समय तो
दीजिए इतवार अपना
मामला सबसे जुड़ा है
इसलिए फिर बात करिए,
स्वयं से शुरुआत करिए।

स्वच्छ्ता का ध्यान रखिए
स्वच्छ्ता का ज्ञान रखिए
इसलिए ही पाठ्यक्रम में
इसका अब स्थान रखिए
एक के बस की नहीं है
मिल के सब ही साथ करिए,
स्वयं से शुरुआत करिए।

स्वच्छ भारत को बनाएं
मान भारत का बढ़ाएं
आइए मिलकर करें यह
हाथ सबका हम बटाएं
गंदगी न के बराबर
या तो कम अनुपात करिए,
स्वयं से शुरुआत करिए।

ठा. कौशल सिंह✍️

Exit mobile version