Site icon Saavan

हमें यूं बदनाम होना भी अच्छा लगा

कर रहे थे बसर जिंदगी गुमनाम गलियों में

आपकी मोहब्बत ने हमें मशहूर कर दिया

पुकारने लगे लोग हमें कई नामों से

हमें यूं बदनाम होना भी अच्छा लगा

आपका तस्व्वुर हमारे ज़हन में गुंजता रहता है

ज़हन से उसे जुबां पर लाने का हौसला नहीं

आपकी यादो ने जो हमें गाने को जो किया मजबूर

हमें यूं बेसूरा गाना भी अच्छा लगा

आपका अहसास ही तो हमारी जिंदगी है

बिना आपके जिंदगी का क्या मायना है

दो पल शम्मा से गुफ़्तगु करने की खातिर

परवाने को यूं जलना भी अच्छा लगा

दिल ए आईने में एक तस्वीर थी आपकी

तोड दिया वो आईना आपने बडी बेर्ददी से

मगर अब बसी हो आप हर बिखरे हूए टुकडे में

हमें यूं टूट कर बिखर जाना भी अच्छा लगा

Exit mobile version