Site icon Saavan

*हम भी अपना जीवन जी लें*

अपने जब बेगानों संग मिल,
महफ़िल नई सजा लें
हम भी फ़िर राह वो छोड़ें,
मंज़िल नई बना लें
पोंछ के अपनी आंख के आंसू,
हम भी नाचें-गा लें
हम भी अपना जीवन जी लें,
ये नई रीत अपना लें
माना ये आसान नहीं है,
पर वक्त का तकाज़ा यही है
कम कहां हैं इस जीवन की मुश्किलें..

*****✍️गीता

Exit mobile version