****kal****

***कल ***
एक कल बीत गया,और बीतता ही है कोई नहीं रोक सकता उसे
एक कल जो आने वाला हे आएगा ही वो भी
आज बातें कर लें हम कल ना फिर से आयेगा
कल गैरों ने लुटा अपने घाव दे हैं
रोटी हुई आंखों थे आज भी देख ती हूँ बहते हुये
भॅवर में फसी अंधियारे में दुनिया को किया कोई रौशनी की राह दिखएगा
आज -आज की बात कर लें कल न फिर आएगा
किया करें और किस के लिए करें हम बातें बनाना
और दिल बहला रेत का महल ढह जाना
आखिर ये सब क्यू करें हम
अंध विषबशों के साये में फ़सा हमारा दिल
अपने दिल में जलती हुई लो को कोई किया पहचान करायेगा
कुछ समय के लिये आँखों में चमकते जुगनू
कुछ पलों के लिए सियासी गलियारे
सब कुछ बदल के रख देते हैं अनुमन दीप जहान के
कुछ ही पलों में यहाँ अन्धकार छा जायेगा
आज – आज की बातें कलकर लें ये कल न फिर आयेगा
किया हुआ रेशमा की डोर पकड़ क बचपन चला
रस्से जैसी कस्सी जवानी अंध बिस्वाशों की जनि मानी
करवट बदलजीवन का ये सारांश बन रात के बाद सवेरा हैं।
हर झूठ पर सच्चाई का सेहरा हैं
कर दो खुद को इसके नाम ,देश के ऊपर खुद को न्योछावर
ये मौका फिर न मिल पाएगा
हमाज क- आज की बात करें ये बीता हुआ कल न वापिस आयेगा
गौरी गुप्ता २८ /४ /२०१६

Related Articles

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

Responses

New Report

Close