छोटी सी जिंदगी है,
हर बात में खुश रहो।।
जो चहेरा पास न हो,
उसकी आवाज़ में खुश रहो।।
कोई रूठा हो तुमसे,
उसके उस अंदाज़ में भी खुश रहो।।
कल किसने देखा है,
कभी तो अपने आप में खुश रहो।।
कयो तड़पते हो हर पल किसी के साथ को,
कभी तो अपने आप में खुश रहो।।
छोटी सी जिंदगी है,
हर बात में खुश रहो।
हर हाल में खुश रहो।।