Site icon Saavan

Mai tere prem me krishna

मैं तेरे प्रेम में कृष्णा,अपना नाम कर दूंगी,
जो तू न आया तो तेरी याद में सुबह शाम कर लूगी,
मैं राधा नही मीरा नहीं मैं भी एक योगन हूं,
तेरी मुरली की धुन सुनने को मैं भी व्याकुल हू,

मै तेरे प्रेम मे कृष्णा मै अपना नाम कर दूगी,
जो तू न आया तो तेरी याद मे सुबह शाम कर लूगी,
तू आए न आए यह तो तेरी मर्जी है ,
पर इतना समझ ले तू कि मैं तेरे चरणों की दासी हू,

मैं तेरे प्रेम में कृष्णा अपना नाम कर दूंगी,
जो तू न आया तो तेरी याद मे सुबह शाम कर लूगी,
गर आया तू कृष्णा तो तेरा उपकार समझूगी,
तेरे दर्शन को पाकर मैं जीवन धन्य कर लूंगी |

Exit mobile version