मोबाइल नहीं जादू है यह ,
विज्ञान का कमाल है यह ,
हुआ न होता आविष्कार मोबाइल का तो,
सोचो दुनिया कितनी पीछे होती,
दूर से हम एक दूसरे से बातें ना करते ,
हमारी चिंता घरवालों को ज्यादा होती,
लिफाफा पोस्टकार्ड अब पुराना हो चुका,
चिट्ठी पत्र लेखन अब पुरानी हो चुकी,
अब तो नया जमाना है यह,
इंटरनेट का जमाना है यह ,
व्हाट्सएप फेसबुक का जमाना है यह,
मोबाइल नहीं खजाना है यह ,
,हर सवाल का जवाब है यह ,
बस एक क्लिक पर कर देता दुकान हाजिर यह,
बस एक क्लिक पर कर देता गाड़ी हाजिर यह,
बस एक क्लिक पर कर देता बैंक हाजिर यह,
बस एक क्लिक पर कर देता मुस्कान हाजिर यह |