रिमझिम सावन की बरसात
उस पर आए तेरी याद……..
भीगी भीगी सावन की वो रात,
हौले हौलै बारिश की वो रात,
टिम टिम करते तारों की वो रात,
पल पल आए तेरी यादों की बारात,
जुगनू भी सम्मा जलाए उस रात,
चंदा भी राह दिखाए उस रात.
कोयल भी गीत सुनाए उस रात,
मोर भी नाच दिखाए उस रात,
याद आए सावन के झूलों की वो रात,
याद आए तुमसे मुलाकात की वो रात |