अनंत की खोज
अनंत की खोज
व्याकुल सा कण कण
मन चंचल अपार चिंतन
जिजीविषा मृतप्राय
अपने होने का अभिप्राय
एक खोज अनंत की
निष्कर्ष मरीचिका
एक खोज मोक्ष की
निष्कर्ष अज्ञात
एक खोज सृष्टि की
निष्कर्ष मौन
मोक्ष किसका
निष्कर्ष शून्यता का
राजेश’अरमान’
व्याकुल सा कण कण
मन चंचल अपार चिंतन
जिजीविषा मृतप्राय … hats off
thanx