अपनी सारी जिंदगी बदल गयी
****************************************************
खेल खेलते थे तब भी हम
आज भी खेलते है
बस नियम बदल गये
कुछ नीयत भी बदल गयी
भागते रहते थे तब भी हम
हर तरफ़, चारो तरफ़
आज भी भागते है
मगर बस साथ बदल गया
जगह बदल गयी
वजह बदल गयी
इक बचपन क्या बदला
अपनी सारी जिंदगी बदल गयी!
****************************************************
bahut khoob!
shukriya