अब ना गाऊंगा

अवध

अब ना गाऊंगा गित तेरे यादो की.

अब ना चाहुंगा प्रित तेरे सांसो की.

कुछ थमा तुम्हारे हमारे बिच यादो का गुलिस्ता.

जो हमसफर रुठ चुका हमारे घर से.

जो चूक चुका महफिल की रंजोगम से.

फिर गित ना गा पाऊंगा.

महबूब तुझे गुनगुना ना पाऊंगा.

  1. अवधेश कुमार राय “अवध”


Related Articles

ओ मेरे हमसफर

मेरे हमसफर जो साथ हो मेरे जिंदगी भर के लिए, कभी दुःख में, कभी सुख में हमेशा साथ रहे मेरे, एक दुसरे का साथ हो…

Responses

New Report

Close