जरा मुसकुरा कर देखो

सुप्रभात ! शुभ दिवस !!
आपका दिन मधुर और मंगलमय हो !!!
रात को छत पर जाकर देखो..
चांदनी में ज़रा नहा कर देखो ।
चाँद को पास बुला कर देखो..
गीत सुहाना तुम गा कर देखो ।
ख्वाब गुलाबी सजा कर देखो..
बादलों के पार तो जा कर देखो ।
मन मयूर को नचा कर देखो..
दिल का साज बजा कर देखो ।
तुम में भी चमक आ जायेगी..
तारों सा टिमटिमा कर देखो ।..
अमनों चैन तुम पा जाओगे..
दिल को जरा बहला कर देखो ।
चांदनी मलहम बन जायेगी..
ज़ख्मों पर इसे लगा कर देखो ।
दिल का कमल खिल जायेगा..
सूर्य -तारों को जरा मुस्कुरा कर देखो।-
प्रस्तुति – रीता अरोरा
bahut khoob
I have been so berewdelid in the past but now it all makes sense!