Site icon Saavan

डर

सिमट रहा हूं धीरे धीरे

इन सर्द रातों में

छिपा रहा हूं खुद को खुद में

इस बेनूर अंधेरे में

कभी कोई चीख सुनाई देती है

खामोश सी,

कभी सर्द हवाओं को चीरती पत्तों की सरसराहट,

तो कभी कहीं दूर भागती गाडी की आवाज

कभी कभी गिर पडते हैं

ठण्डेठण्डे रूखसारों पर गर्म आंसू,

कभी चल उठती है

यादों की लपटें सर्द हवाओं के बीच,

कभी डर उठता हूं पास आती अनजान आहटों से

देखता हूं बार बार बाहर बंद खिडकी से झांककर

कहीं कोई बाहर तो नहीं?

नहीं, कोई नहीं बस डर है

शायद अजीब सा

समझ नहीं आता कैसा

किसी के साथ होने का डर या,

किसी साथ जाने का ?

Exit mobile version