Site icon Saavan

देश मेरा स्वर्ग भूमि है

देश मेरा स्वर्ग भूमि है,
अमृत जिस देश का पानी है।
जहाँ का हर बच्चा भगत सिंह,
हर बहनें झाँसी की रानी है।
आर्य जहाँ के निवासी है,
गौरवपूर्ण जिसकी कहानी है।
जहाँ का हर पिता ईश्वरतुल्य,
और हर माता माँ भवानी है।
क्षमाशीलता जिसकी उर है,
संस्कृति जिसकी पाणि है।
जहाँ के हर युवक में जोश है,
और बूढे में भी जवानी है।
सुख की दरिया जहाँ बहती है,
जहाँ न किसी को क्लेश है।
इतनी भोली जनता जहाँ के,
पत्थर में भी देखती गणेश है।
जहाँ के धर्मों में विभिन्नता है,
पर गंतव्य सभी का एक है।
कितनी पावन धरा है वह,
जहाँ जन्म लिया “अभिषेक” है।
–अभिषेक कुमार “आर्य”

Exit mobile version