प्यारे दोस्तों
( मेरे प्यारे दोस्तो )
दोस्तो मेरे दिल को आबाद मत करना
जीने को मिली सॉसे बर्बाद मत करना
ना खेलना तुम मेरे भावनाओ से मित्रो
हर मोड पर साथ देना हंस हस कर मित्रों
ईमान को अपने बनाये रखना मित्रों
जान है हाजिर मेरे प्यारे मित्रों
उंगली पकड बचपन से खेला हैं मित्रों
दोस्ती में ना करना गद्दारी मित्रों
जीवन में मिले हो अनमोल मित्रों
दामन छुडा कर ना जाना हम से मित्रों
रब ने बनाई हैं दोस्ती की मिसाल मित्रों
दोस्ती ही दोस्त का पहचान है मित्रों
सारे जग में ही दोस्ती की मिसाल है मित्रों
एक दूसरे से मिलकर जी लो जिन्दगी मित्रों
कृष्ण सुदामा की तरह करो मित्रता मित्रों
सुख दुःख में काम आओ मेरे प्यारे मित्रों
महेश गुप्ता जौनपुरी
मोबाइल – 9918845864
Nice