हार जाने की खुशी
उन्हें जिताना मुझे
अच्छा लगता है
प्रथम स्थान वही पाये
इसलिए उनसे हार जाना मुझे
अच्छा लगता है
वे तो मेरे बड़े भय्या हैं
उनका सर ऊपर उठाना मुझे
अच्छा लगता है
उनके नाज़ उठाना मुझे
अच्छा लगता है
बड़े को मान देना मुझे
अच्छा लगता है
छोटा हूँ छोटा ही रहना मुझे
अच्छा लगता है
जीतकर भी जानबूझकर
हार जाना मुझे
अच्छा लगता है
जब जीत जाते हैं वो
उनकी जीत पर तालियाँ बजाना मुझे
अच्छा लगता है
उन्हें ईनाम मिले ये देखकर मुझे
अच्छा लगता है
यूँ अपनों से हार जाना मुझे
अच्छा लगता है
माॅ – बापू के साथ भय्या की
जीत का जश्न मनाना मुझे
अच्छा लगता है
भय्या को उनकी जीत पर बधाई देना
मुझे अच्छा लगता है
अपनी जीत पर जानबूझकर
हार जाना मुझे
अच्छा लगता है
और भय्या का मेरी हार पर
हमदर्दी जतलाना मुझे
अच्छा लगता है
अपनी हार पर खुश होना मुझे
अच्छा लगता है
।।धन्यवाद।। रीता अरोरा
lajabaab ji