Site icon Saavan

इंसान हूं मगर ,काल्पनिक सा।

#इंसान हूं मगर ,काल्पनिक सा”

जैसे पशु और पक्षियों का
अपना वर्ण और रूप होता है ,
वैसे ही मैंने जन्म लिया ;
इंसान के रूप में।
पर ये क्या हुआ, मैं इंसान तो था ;
पर नाम का।

जैसे-जैसे मेरा स्वरूप बदला
वैसे-वैसे मेरा वर्ण भी बदला
मैं हिंदू बना ,मैं मुस्लिम बना
कहीं सिख बना तो कहीं ईसाई,
और कहीं अमीरी- गरीबी की हैं, खाई!

बात यहीं तक नहीं है, सीमित!
जातियां भी तो हमने बनाई!
यहां पहनावा और रंग – ढंग ,
लिबास बहुत भेदी हैं …

दाढ़ी के साथ मूंछ नहीं हैं ,
है सिर पर पगड़ी ,
या फिर जालीदार टोपी
माथे पर तिलक!
भगवा , हरा, सफेद ,सब बटे हुए हैं ,
एक दूसरे से।

अरे ! कर्म भी तो मुझको अलग करता है!
मैं शूद्र ! तु  वैश्य! वो ब्राह्मण ! कोई क्षत्रिय !
कोई छोटा ,कोई बड़ा
इस दुविधा में मैं पड़ा!

अब तो काल्पनिक सा लगता है,
कि सही में , मैं इंसान हूं?
भगवान हूं या शैतान हूं,
ईर्ष्या और द्वेष से,
अहंम के प्रवेश से,
रहा कहां इंसान हूं,
रहा कहां इंसान हूं।
                           मोहन सिंह (मानुष)

Exit mobile version