इतना मजबूर सा कोई हो तो कैसे
आईने शक्ल बदले हर रोज जैसे
शायद उम्र का नया सा पड़ाव हो
या फिर बीते पल का हिसाब हो
नहीं तो राजनीति का झुकाव हो
वरना दमदार इंसान चुप हो ऐसे
इतना मजबूर सा कोई हो तो कैसे
आईने शक्ल बदले हर रोज जैसे
कई आशाएं कुछ पूरी ज्यादा धूमिल
उनके अपने कितने पराये व अलग
दोस्त ऐसे तो गददार किसे कहते हैं
रक्षक जिसे बनाये भक्षक बनते कैसे
इतना मजबूर सा कोई हो तो कैसे
आईने शक्ल बदले हर रोज जैसे
दोस्त सुस्त तो विकाश हो कैसे
सेवक बनकर भी अकर्मण्य भैंसे
सबका साथ हो न हो पर ऐ मालिक
ये तो ६० साल चिपके रहेंगे ऐसे
इतना मजबूर सा कोई हो तो कैसे
आईने शक्ल बदले हर रोज जैसे