उठे जब भी सवाल

उठे जब भी सवाल ज़िंदगी की तरफ
उठे है हाथ मेरे तेरी बंदगी की तरफ
महज इत्तफ़ाक़ था या और कुछ
मेरा इशारा है दिल्लगी की तरफ
वो हर जगह जो मोज़ू था मगर
नज़र पड़ी बस आवारगी की तरफ
उन किताबों से हासिल भला क्या
बढते है कदम किस तिश्नगी की तरफ
इन्तहा हुई हिस्सों में बटते बटते
अब चलें किसी पाकीज़गी की तरफ
राजेश’अरमान’

Related Articles

अजीब इत्तफ़ाक़ है

अजीब इत्तफ़ाक़ है अजीब इत्तफ़ाक़ है तेरे जाने और सावन के आने का अजीब इत्तफ़ाक़ है तेरी चुप और मौसम के गुनगुनाने का अजीब इत्तफ़ाक़…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

+

New Report

Close