Site icon Saavan

उर्मिला की विरहाग्नि

जब मैं कली बन मुस्कुराई अली
तब ही प्रियतम बन आए अली…

घेरा मुझको बाहुपाश में
डूब गई मैं प्रेमपाश में…

प्रिय चले गए वनवास अली
जब बिछोह की हवा चली…

नित क्रंदन, रुदन करूं मैं अली
कामेच्छा से विरहाग्नि भली…

ना मैं जलूँ सती सम अग्नि की ज्वाला
ना डूबूँ लक्ष्मी सम पयोनिधि धारा…

हे प्रभु! जब दी विरहाग्नि मुझे
करो सहने की भी शक्ति प्रदान मुझे…

बीते शीघ्र निशा हो सुप्रभात
उर्मिला की कर दो आकर प्रतीक्षा समाप्त…

Exit mobile version