Site icon Saavan

जिंदगी की चली दौड़ है

जिंदगी की चली दौड़ है
भागने में लगे आप-हम
प्यार करने की फुर्सत नहीं है
रोटियां खोजनी हैं जरूरी।
पालना जिसको परिवार है
उसको कैसे भी करके स्वयं को
काम में है खपाना, कमाना
रात-दिन जूझना है जरूरी।
रात बीती सुबह जब हुई
चल पड़े काम पर हम दीवाने
बोझ ढ़ोया मजूरी कमाई
शाम लौटे फटेहाल बनकर।
आप भी कुछ नहीं कह सके
हम भला बोलते भी तो क्या
सो गए उस थकी नींद में
सो गया प्यार भी ऐसे थककर।
फिर सुबह में वही चक्र घूमा
जिन्दगी घूमती सी रही
फर्ज अपना निभाते निभाते
जिन्दगी बीतती ही रही।
प्यार की बात नेपथ्य में जा
खो गई फिर न जाने कहाँ
रह गए आप हम ताकते ही
वो गई बात जाने कहाँ ।
——- डॉ0 सतीश चन्द्र पाण्डेय

Exit mobile version