Site icon Saavan

जिन्दगी ठहरी रही

**ज़िन्दगी ठहरी रही और उम्र आगे चल पड़ी::गज़ल**

(मध्यम बहर पर)

उस ख्वाब की ताबीर जब शम्म-ए-फुगन में जल पड़ी,

तब ज़िन्दगी ठहरी रही और उम्र आगे चल पड़ी l

फ़िर कैफियत का ज़िक्र भी मुझको अजाबी हो गया,

हर कैफियत की बात पर सोज-ए-निहां पिघल पड़ी l

तू जब तलक पहलू में था ख्वाबों के दिल पर तख्त थे,

हिज़रत हुई तुझसे तो यादें सांस-सांस ढल पड़ी l

हर शय को मैंने मात दी दौर-ए-खुमारी के तहत,

फ़िर उम्र ठंडी हो गयी और दास्तां उबल पड़ी l

ऐ जिन्दगी ! तेरी रक़ाबी टूटकर गिरने लगी,

कश्कोल जब हिम्मत की टूटी आके औंधे बल पड़ी l

उम्रभर का ये बशर खामोशियों में था मगर,

जब सीढ़ियां खतम हुईं, इक नज़्म सी मचल पड़ी l

मैं अब भी तेरा ज़िक्र हंसकर टाल देता हूं मगर,

तेरी कहानी क्या छुपे!,  जब तक मेरी गज़ल पड़ी ll

word-meanings-

ख्वाब की ताबीर=सपने की सच्चाई

शम्म-ए-फुगन=आंसूओं की आग

कैफियत=समाचार/हाल-चाल

सोज़-ए-निहां=मन में छुपी तकलीफ़

हिज़रत=जुदाई

दौर-ए-खुमारी=जवानी के दिन

रक़ाबी=तश्तरी

कश्कोल=कटोरी

All rights reserved.

            -Er Anand Sagar Pandey

Exit mobile version