Site icon Saavan

भारत माँ

चूड़ियाँ पहनी जिन हाथों में,
मैं तलवार उठा सकती हूँ।

नहीं देश का एक कोना दूँगी,
बदले में जां दे सकती हूँ।

जिन्होंने मुझे खोटा समझा,
उन्हें गर्व करा सकती हूँ।

पापा ने समझा खोटा सिक्का,
भारत माँ, मैं खरा बन सकती हूँ।

#UniqueMaya

Exit mobile version