Site icon Saavan

माँ मेरी

संघर्षों में जीवन की तू परिभाषा कहलाती है,

रंग बिरंगी तितली सी तू इधर उधर मंडराती है,

खुद को पल- पल उलझा कर तू हर मुश्किल सुलझाती है,

खुली हवा में खोल के बाहें तू मन ही मन मुस्काती है,

आँखे बड़ी दिखाकर तू जब खुद बच्ची बन जाती है,

मेरे ख़्वाबों को वहम नहीं तू लक्ष्य सही दिखलाती है।।

जो भी मिले किरदार निभा कर दृष्टि में सबकी आती है,

बस एक माँ ही है जो हर दिल की पूरी दुनियाँ कहलाती है।।

राही (अंजाना)

Exit mobile version