Site icon Saavan

मेरे आने का मकसद

सबने ज़िन्दगी का फल्स्फा समझाया

पानी है बस शोहरत और दौलत

यह है बस मेरे आने का मकसद

इसी को पाने से मिलेगा सब आराम

किया सब जो भी सबने कहां

करके भी सब जां ना चैन मिला मन को

ल्गा यह तो सबसे बड़ा हो गया है लोचा

भटके हुए मुसाफिरों ने भटका दिया मुझे भी

तब जां के यह बात समझ में आयी

के यह है सब भटके हुए ख़ुद ही अपनी राहो में

मुझे क्या राह् दिखाए यह ख़ुद भटके हुए मूसाफिर

जैसे यह तुझको भूल गए हैं

मुझको भी भुलायेंगी

तेरी राह् तो ख़ुद जान ना पाए

मुझको भी यह छुड़ा जाएँगे

तब जां मैनी अपनी राह् बुनी

फिर ना मैंने किसी की कुछ सुनी

तूने भी सच में क्या साथ दिया

मेरी ख़ुद की ख़ुद का साथ दिया

आगे बड़ अपना हाथ थमा दिया

अब यू तुझको मैनी पाया है

फिर ना दिल मेरा गभराया है

                ….. यूई

Exit mobile version