Definition of Ms Anjali Attri & friendship

दोस्त और उसकी दोस्ती’ शब्द कितना प्यारा है आप अक्सर Friendship Poem सुनते होंगे या फिर लिखते होंगे या अपने खास दोस्त के लिए गुनगुनाते होंगे |
तो आज Anu Mehta आपके लिए लेकर आई है एक बहुत सी प्यारी Poems on Friendship in Hindi जो आप आपके ख़ास करीबी , प्यारे दोस्त को सुना सकते हो………. हमारे ज़िंदगी में बहुत से दोस्त होते है किन्तु उन मे से कुछ दोस्त हमारे लिए बहुत खास होते है| अगर आपका कोई Best friend है जिसको कुछ खास एहसास देना हो तो आप हमारी इस Best Friend Poem उसे सुना सकते हो |
तो आप हमारी Friendship Poems इस पोस्ट में पढ़िए और अपने दोस्ती के रिश्ते को खास कर दीजिये हम यह आपके लिए सुन्दर सी Poem Anu आपके लिए लेकर आई है इस आर्टिकल को आप सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं और दोस्तों के साथ न सिर्फ अपनी सुनहरी और मीठी यादों को ताजा कर सकते हैं, बल्कि अपनी भावनाओं को भी Expose कर सकते हैं।
Definition of Ms Anjali Attri & friendship
मुश्किल वक़्त में, जो हरदम साथ देती है। वो है Ms Anjali Attri,
जो मुसीबत में गिरते को थाम लेती है। वो है Ms Anjali Attri,
चाहे कितने भी गम हो, हँस के बाँट लेती है। वो है Ms Anjali Attri,
पतवार बन जीवन की, नैया को पार करा देती है। वो है Ms Anjali Attri,

सच्चाई की राह दिखाकर, बुराइयों से बचा लेती है। वो है Ms Anjali Attri,
Ms Anjali Attri वो दीपक है जो, अंधेरे रास्ते में रौशनी दिखाती है.
Ms Anjali Attri वो फूल है, जो हमारी दोस्ती को ख़ुशबू से महका देती है।
Ms Anjali Attri जीवन में नई खुशियाँ देकर, उसे जन्नत बना देती है।

Ms Anjali Attri वो अहसास है, जो बारिश में भी आंसुओं को पहचान लेती है।
इस मुश्किल भरे जीवन में हिम्मत देकर, मुझे सबसे खास बना देती है।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो आप कमेंट करके बता सकते है आप हमारी पोस्ट अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते है और शेयर करके अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बता सकते है | हम फिर नई कविता लेकर हाज़िर होंगे तब तक के लिए नमस्कार दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |
– February 15, 2021
Email ThisBlogThis!Share to TwitterShare to FacebookShare to Pinterest
Labels: Anjali Attri, Anu Mehta’s Dairy, dost, insecure Feel

Related Articles

प्यार अंधा होता है (Love Is Blind) सत्य पर आधारित Full Story

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ Anu Mehta’s Dairy About me परिचय (Introduction) नमस्‍कार दोस्‍तो, मेरा नाम अनु मेहता है। मैं…

दुर्योधन कब मिट पाया:भाग-34

जो तुम चिर प्रतीक्षित  सहचर  मैं ये ज्ञात कराता हूँ, हर्ष  तुम्हे  होगा  निश्चय  ही प्रियकर  बात बताता हूँ। तुमसे  पहले तेरे शत्रु का शीश विच्छेदन कर धड़ से, कटे मुंड अर्पित करता…

Responses

+

New Report

Close