About |
प्रज्ञा शुक्ला जी ‘सीतापुर” की नवोदित रचनाकार है।आपकी रचनाएँ वास्तविक जीवन से जुडी हुयी हैं।आपकी रचनाएं युवा पाठको को बहुत ही पसंद आती हैं ।रचनाओ को पढ़ने पर पाठक को महसूस होता है कि ये विषयवस्तु उनके ही जीवन से जुड़ी हुई हैं।आपकी रचनाएं ऑनलाइन तथा कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। आपको कई काव्य सम्मेलनों मे प्रतिभागिता करने पर सम्मानित किया जा चुका है। आपकी कई रचनाएं अमेरिका से प्रकाशित विश्व प्रसिद्ध मासिक पत्रिका “सेतु “मे भी प्रकाशित हुई हैं।आपने अपनी रचनाओं से अपनी मातृभूमि जिला सीतापुर का गौरव व सम्मान बढ़ाया है।
|