ज़िन्दगी

September 18, 2019 in गीत

ज़िन्दगी तेरा शुक्रिया,
प्यारी सी सुबहे दी
तारों भरे आसमां का
आंचल दिया
खुशनुमा, हवाओं से सरोबार्
जो किया….
सोने चांदी के चम्मच ना सही
धूप की चुनौतियों भरे रास्तों पे..
चलने का साहस ,जो दिया…
जीवन की सांसों पर,
कर्ज है तेरा…
ज़िन्दगी तूने मुझे ,
है सब कुछ दिया……

ज़िन्दगी

September 18, 2019 in गीत

ज़िन्दगी तेरा शुक्रिया,
प्यारी सी सुबहे दी
तारों भरे आसमां का
आंचल दिया
खुशनुमा, हवाओं से सरोबार्
जो किया….
सोने चांदी के चम्मच ना सही
धूप की चुनौतियों भरे रास्तों पे..
चलने का साहस ,जो दिया…
जीवन की सांसों पर,
कर्ज है तेरा…
ज़िन्दगी तूने मुझे ,
है सब कुछ दिया……

धूप

September 17, 2019 in हिन्दी-उर्दू कविता

धूप,आज
कुछ, सरक आयी,
मेरे आंगन में….
और, बिखेर गई,
मुठ्ठी भर अबीर……

…. कविता मालपानी

ए मन जरा थम

September 17, 2019 in मुक्तक

ए मन, ज़रा थम.
तू चला है… थाम के,
अपनी पतवार…
नदी तो, बहती रहती,
जो सतत् , चाहे
जैसे भी हों रास्ते…
कंकरीले.. पथरीले…
पतवार ना छूटे, हाथों से…
तू कौन??
तेरा वजूद क्या??
सिर्फ़ एक आत्मा!!
राह में, जो मुकाम आए…
वो पड़ाव भर ;
इस सफ़र के…
तू घिरा,है। जिस भीड़ से..
उनके , कुछ ॠण हैं बाकी,
भरदे, अपने प्रेम के प्यालों से..
पार करके, ये पड़ाव…
फिर थामले, अपनी पतवार…
कि,ये तेरी नियति नहीं..
अभी तो, सफ़र है बाकी.
कि,पहचान ख़ुद की,
अभी है बाकी…..

……..कविता मालपानी

New Report

Close