my dear pagal
ख़ूबसूरत एक ख़्याल लिखती हूँ……,
फिर तेरा हाल चाल लिखती हूँ……!!
सब अगर सच ही कह दिया तो……,
फिर, सब कहेंगे बवाल लिखती हूँ……!!
तंज़ करती नहीं किसी पे मैं…….,
सिर्फ़ अपना मलाल लिखती हूँ…….!!
लोग तारीफ़ मेरी झूठ करते हैं…….,
या फ़िर मैं सचमुच कमाल लिखती हूँ…..!!
Responses