अगर मैं होता राजकुमार
अगर मैं होता राजकुमार
जनता से ख़ूब करता प्यार
देश के हर गली मुहल्ले से ,
मिटा देता अत्याचार …….
अगर मैं होता राजकुमार ।
मेरे लिए भी होती,कोई राजकुमारी
मुझपै वो मरती,लगती बड़ी प्यारी
चाँद और चकोर के जैसे,
करती मुझसे प्यार …….
अगर मैं होता राजकुमार ।
अपने लिए भी एक और ताजमहल बनवाता
देश से सब प्रेमी प्रेमिकाओं को बिलवाता
हमसब मिल कर बनाते,
एक नया संसार…….
अगर मैं होता राजकुमार ।
न कोई मेरा न कोई तेरा
सबसे मेरा नाता
प्यार की दूनियाँ जीता
प्यार में मर जाता
सबकुछ मिट जाता है,
जिन्दा रहता प्यार…….
अगर मैं होता राजकुमार……
अगर मैं होता राजकुमार ।
Nice
Nice 👏👏
Nice
🙏
Kya baat